Youtube पर जमकर देखा जा रहा सपना चौधरी का बावली VIDEO

sapna video news

अब भी Youtube पर जमकर देखा जा रहा है गायिका सपना चौधरी का बावली VIDEO

हरियाणवी गायिका सपना चौधरी का वो वीडियो अब भी यू ट्यूब पर देखा जा सकता है जिसके कारण पिछले माह बवाल मचा था । इस गीत के कारण दलितों के अपमान का मामला अनुसूचित जाति आयोग पहुंच गया था । बहुजन आजाद मोर्चा ने सपना की अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की थी और इससे पहले सपना के खिलाफ हिसार की डोगरान मोहल्ला स्थित चौकी में भी शिकायत की गई थी

गायिका और डांसर सपना चौधरी का यह गीत यू-ट्यूब पर भी अपलोड है। गीत में सपना चौधरी जाति विशेष को ‘बावला’ कह रही हैंं।

कुछ यूं हैं गीत के बोल

– लोगो पढ़ लिख के नै तरक्की करगी, या बावली जात (जाति विशेेष का नाम) की, गधी बेच के खचरी ले ली होगी मौज (जाति विशेेष का नाम) की। सपना चौधरी के इन्हींं जाति विशेष शब्दों पर दलित समाज आपत्ति दर्ज कर रहा है।

Source: haryanaabtak.com

Leave a Reply